Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोगों को ग्राम प्रधान ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

In the Doiwala-Markham Grant Gram Panchayat area, 45 plus people are being given the Corona vaccine under the second phase. During which today, 120 people were given the Corona vaccine. Masks and sanitizers were also distributed by the village head of Markham Grant to the people who came to vaccinate. Because of which a lot of enthusiasm was also seen among the people. However, the introduction of vaccine to 18 plus has not yet started in this area, on which Parminder Singh, former village head of Markham Grant, expressed confidence that soon the program of vaccination will also be started for people of 18 plus. So that all the people of the area can be safe.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला-मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत क्षेत्र में 45 प्लस वाले लोगों को दूसरे चरण के तहत कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिस दौरान आज 120 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने आए लोगों को मारखम ग्रांट के ग्राम प्रधान द्वारा मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किए। जिस वजह से लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। हालांकि अभी 18 प्लस को वैक्सीन लगाने की शुरुआत इस क्षेत्र में नहीं की गई, जिसको लेकर मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने भरोसा जताते हुए कहा की जल्दी ही 18 प्लस के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ताकि क्षेत्र के सभी लोग सुरक्षित रह सकें।

 

 

Exit mobile version