रिपोर्ट -ज्योति यादव
डोईवाला-मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत क्षेत्र में 45 प्लस वाले लोगों को दूसरे चरण के तहत कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिस दौरान आज 120 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने आए लोगों को मारखम ग्रांट के ग्राम प्रधान द्वारा मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किए। जिस वजह से लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। हालांकि अभी 18 प्लस को वैक्सीन लगाने की शुरुआत इस क्षेत्र में नहीं की गई, जिसको लेकर मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने भरोसा जताते हुए कहा की जल्दी ही 18 प्लस के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ताकि क्षेत्र के सभी लोग सुरक्षित रह सकें।