आज से राज्य के पुलिस महकमे की बदल गई वर्दी
संवाददाता( देहरादून) : राज्य पुलिस महकमे के आपके परिचित या अपरिचित पुलिसकर्मीयों से लेकर पुलिस महकमे के मुखिया आज से बदली हुई वर्दी में नजर आयेंगें।बदली हुई वर्दी का आशय गर्म वर्दी से है न की इसके खाकी रंग से। ये आदेश पुलिस चूंकि अनुशासानत्मक बल है लिहाजा डीजीपी से लेकर पुलिस जवान में आपको नजर आयेगा। ये बदली हुई यानि मौसम के लिहाज से गर्म वर्दी 21 मार्च तक चलेगी। इसके बाद सादी वर्दी यानी सूती कॉटन वर्दी में पुलिस जवानों से लेकर अफसर नजर आयेंगें।
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में पर्वतीय जनपद जैसे अल्मोडा उत्तरकाशी चमोली रूद्रप्रयाग नैनीताल व टिहरी ऐसे भी जिले है। जहाँ रात्रि डयूटी में पुलिस जवानों को गर्म वर्दी या जैकेट का भी सहारा लेना पडता है। क्योंकि इन जनपदो में तैनाती स्थल पर तापमान में गिरावट या तापमान कम होना एक अहम वजह है। पुलिस महकमे की आज से बदली वर्दी को आधिकारिक रूप से सर्दी के ऐलान के रूप में भी देखा जा सकता है।