Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिसकर्मी को गोली मारने वाला आतंकी मोहम्मद आमीन ढेर

The terrorist, who shot and injured a Special Operations Group (SOG) constable at a police camp in Tral area of ​​Pulwama district, was gunned down in an encounter by security forces in the early hours of Thursday. A police official said that Malik was killed by the security forces in an overnight encounter. Malik had surrendered on 30 May. The encounter between this terrorist and the police started on Wednesday evening inside the SOG camp in Tral. Malik had allegedly snatched constable Amjad Khan's rifle and shot and injured him. Khan was admitted to a hospital here for treatment. After this the terrorist hid in the camp with a rifle. Officials said Malik, a resident of Nagbal in Tral area, surrendered to the security forces with a .12 bore rifle. Security forces tried to persuade the terrorist to surrender again on Wednesday and even his parents were called to persuade him. However, Malik refused. He started firing towards the security forces and the security forces also retaliated in which he was killed.

पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस शिविर में विशेष अभियान समूह (एसओजी) के एक कांस्टेबल को गोली मारकर घायल करने वाले आतंकवादी को गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मलिक को मार गिराया।

मलिक 30 मई को आत्मसमर्पण कर चुका था। त्राल में एसओजी शिविर के भीतर इस आतंकी और पुलिस के बीच बुधवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी। मलिक ने कांस्टेबल अमजद खान की राइफल कथित तौर पर छीन ली थी और उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। खान को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद आतंकवादी राइफल के साथ शिविर में छिप गया था। अधिकारियों ने बताया कि त्राल इलाके के नगबाल के रहने वाले मलिक ने .12 बोर की राइफल के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को बुधवार को फिर से आत्मसमर्पण के लिए मनाने की कोशिश की थी और यहां तक कि उसके माता-पिता को भी उसे मनाने के लिए बुलाया था। हालांकि, मलिक ने इनकार कर दिया था। उसने सुरक्षा बलों की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी थी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया।

Exit mobile version