दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग 24 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के मादीपुर में एक चार मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर में मौजूद जूता निर्माण फैक्ट्री और पहली मंजिल के गोदाम में लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां पहुंची हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, उन्हें गुरुवार दोपहर 12.42 पर आग लगने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया। आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई थी और पहली मंजिल तक फैल गई। चार मंजिला इस इमारत में आवासीय और कमर्शियल स्पेस है। ग्राउंड फ्लोर पर जूता मैन्यूफैक्चरिंग फैक्ट्री है जबकि पहली और दूसरी मंजिल का इस्तेमाल गोदाम की तरह होता है। तीसरी मंजिल पर लोग रहते हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।