Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

क्षेत्र में बढ़ रहा जंगली जानवरों का आतंक, कहीं हाथी मचा रहे उत्पाद तो कहीं गुलदार

ज्योति यादव। दूधली ग्राम में लगातार जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है क्षेत्रवासी व किसान। कहीं, हाथी मचा रहे उत्पात तो कहीं गुलदार।

आपको बता दें कि कई दिनों से बेख़ौफ़ घूम रहे हैं जंगली जानवर।
कल शनिवार की रात दूधली ग्राम पंचायत के किशन पूर ग्रांट मे हाथी ने एक घर की दीवार तोड़ दी।
हाथियों द्वारा कभी खेतों में लगी फसल को खाकर व रौंदकर नष्ट कर रहे हैं तो कभी दीवारों को तोड़कर किसानों व क्षेत्रवासियों को आर्थिक क्षति हो रही है।
इसके चलते कई किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए वन विभाग में आवेदन भी दिया गया है।
साथ ही दूसरी ओर कुछ दिनों पहले गुलदार ने पालतू कुत्ते पर जानलेवा हमला किया।
लगातार दूधली ग्राम में जानवरों के बढ़ते आतंक से किसान वे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
हालात यह है कि अब रात के समय क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।
पहले भी अक्सर देखने को मिलता था कि हाथियों द्वारा किसानों की खेती वह घरों की दीवारों को तोड़कर नुकसान किया जाता रहा है। और साथ ही गुलदार द्वारा भी पालतू पशुओं जैसे गाय बकरी वह कुत्तों का शिकार भी किया जा रहा है। अब चिंता का विषय है यह की जहां पालतू जानवरों का शिकार हो रहा है वहां स्थानीय लोगों का भी शिकार हो सकता है।

Exit mobile version