Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पत्र का हवाला देकर तहसीलदार ने तुड़वाया अनशन

Doiwala - Under the aegis of the proposed Nepali Farm Toll Plaza Anti-All Party Conflict Committee, the strike going on for the last 43 days, Tehsildar Amrita Sharma, who came to the site of the committee, came to the protest site for the last 43 days and stopped the work by citing the letter of the National Highway Authority of India. Appealed to end the fast. Tehsildar Amrita Sharma said that at present only Lachhiwala toll plaza is operational and no advance order has been received to operate other toll plazas under National Highway 58 at present. As a result, no action is being taken to operate the said toll plaza. Therefore, you people should end your fast, after perusing the letter and considering the appeal of the Tehsildar, the all-party committee ended the dharna which was going on for the last 43 days and the continuous fast which was going on for 21 days. On this occasion, Tehsildar Amrita Sharma broke the fast by giving juice to the chairman of the committee, Vijay Pal Singh Rawat and other agitators. The conspiracy was prepared by the regional MLA, Speaker Premchand Agrawal, whose magisterial inquiry is very necessary. The convener of the committee, Sanjay Pokhriyal and patron Bhagwati Prasad Semwal thanked the editor of Himalaya and Hindustan Dr. Ravi Rastogi for bringing out the truth regarding toll plazas. On this occasion, Rana Surendra Singh, president of Kisan Union Lok Shakti, Devi Prasad Vyas, Shobha Bhatt, Baburam Dharav and others were present.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला – प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में विगत 43 दिन से चल रहा धरना  21 दिन से चल रहा क्रमिक अनशन तहसीलदार अमृता शर्मा ने समिति के धरना स्थल में आकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पत्र का हवाला देकर अनशन कार्यों से अनशन समाप्त करने की अपील की । धरना स्थल में तहसीलदार अमृता शर्मा ने कहा कि वर्तमान में केवल लच्छीवाला टोल प्लाजा संचालित है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 अंतर्गत वर्तमान में अन्य टोल प्लाजा संचालित किए जाने हेतु अग्रिम आदेश प्राप्त नहीं है । फल स्वरुप उक्त टोल प्लाजा संचालित करने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । अतः आप लोगों को अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए, पत्र का अवलोकन एवं तहसीलदार की अपील पर विचार करते हुए सर्वदलीय समिति ने विगत 43 दिन से चला रहा धरना एवं 21 दिन से चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया । इस अवसर पर तहसीलदार अमृता शर्मा ने समिति के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत एवं अन्य आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत वा एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से टोल प्लाजा का समस्त प्रकरण /षड्यंत्र क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयार किया, जिसकी मजिस्ट्रेट जांच होनी अति आवश्यक है। समिति के संयोजक संजय पोखरियाल एवं संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल ने हिमालय और हिंदुस्तान के संपादक डॉ रवि रस्तोगी का टोल प्लाजा के संदर्भ में सच्चाई सामने लाने के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर इस अवसर पर किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष राणा सुरेंद्र सिंह, देवी प्रसाद व्यास, शोभा भट्ट, बाबूराम धारव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version