देहरादून : कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थिति में प्रदेश पुलिस लोगों की मदद कर अपना कर्तव्य निभा रही है । जी हां जरूरतमंद लोगों के प्रति प्रदेश पुलिस हर समय तत्पर नजर आ रही है ।इतना ही नहीं प्रदेश पुलिस की ओर से एक बार फिर प्रदेश को इस महामारी से लड़ने के लिए एक बार फिर बड़ा योगदान दिया है । आपको बता दें, कि कोविड – 19 के मद्देनज़र आज प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 लाख 95 हज़ार 350 रुपये का चेक दिया है । गौर करने वाली बात यह है कि डीजीपी अशोक कुमार की ओऱ से दी गई ये धनराशी उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई है । जानकारी के अनुसार डीजी अशोक कुमार ने सचिवालय पहुचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चेक सौंपा है । इस दौरान पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति मौजूद रहे ।