Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश पुलिस ने फिर निभाया अपना कर्तव्य, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए इतने लाख रुपये

Dehradun: In a difficult situation like Corona epidemic, the state police is doing its duty by helping the people. Yes, the state police is ready at all times towards the needy people. Not only this, the state police has once again contributed to the state to fight this epidemic once again. Let us tell you that in view of Kovid-19, the state DGP Ashok Kumar has given a check of Rs 85 lakh 95 thousand 350 to the Chief Minister's Relief Fund. It is worth noting that the amount given by DGP Ashok Kumar on behalf of Uttarakhand Police personnel is voluntarily given from his 01 day salary. According to the information, DG Ashok Kumar reached the secretariat and handed over the check to Chief Minister Tirath Singh Rawat. During this, PAC PVK Prasad, ADG Administration Abhinav Kumar, and IG Personnel Pushpak Jyoti were present.

देहरादून : कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थिति में प्रदेश पुलिस लोगों की मदद कर अपना कर्तव्य निभा रही है । जी हां जरूरतमंद लोगों के प्रति प्रदेश पुलिस हर समय तत्पर नजर आ रही है ।इतना ही नहीं प्रदेश पुलिस की ओर से एक बार फिर प्रदेश को इस महामारी से लड़ने के लिए एक बार फिर बड़ा योगदान दिया है । आपको बता दें, कि कोविड – 19 के मद्देनज़र आज प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 लाख 95 हज़ार 350 रुपये का चेक दिया है । गौर करने वाली बात यह है कि डीजीपी अशोक कुमार की ओऱ से दी गई ये धनराशी उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा  स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई है । जानकारी के अनुसार डीजी अशोक कुमार ने  सचिवालय पहुचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चेक सौंपा है ।  इस दौरान पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक  पुष्पक ज्योति मौजूद रहे ।

 

Exit mobile version