Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य सरकार बेटियों के लिए बहुत सी योजना चला रही है–समाज सेविका आशा सेमवाल

ज्योति यादव डोईवाला। आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोवाला (जॉली ग्रांट) मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें पोषण अभियान को एक मेले के रूप मे मनाया गया।
जिसमें सभी पात्र लाभार्तियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे पहुंची समाज सेविका आशा सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के लिए बहुत सी योजना चला रही है ,जिसका लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।

वही सुपरवाइजर विनीता पुरवाल ने कहा की बाल विकास के अनेकों कार्यों के अलावा मरदाता जागरूक अभियान का कार्य भी अंगाबड़ी द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन कर रही सुनीता राणा ने कहा कि पोषण माह हर साल 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाता है , जिसमें अलग अलग विषय पर जैसे बेटी बचाओ ,बेटीपढ़ाओ,,गोदभराई,स्तनपान, बचाओ ,बेटीपढ़ाओ,,गोदभराई,स्तनपान, सुनहरे 1000 दिन,एनीमिया ,डेंगू,मलेरिया, आदि सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाती है।
व इसको एक अभियान के रूप में मनाया जाता है,वही रजनी रावत ने सभी से डेंगू से बचाओ वा रोकथाम की अपील की,सुषमा,और आंचल लाभार्थी की गोदभराई की रस्म भी की गई , ग्राम प्रधान सुधीर छेत्री,ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में महिला मंगल अध्यक्ष पूनम रावत(बडोवाला),विनीता क्रिशाली ( कालूवाला),मीना,कमला, ,गीता खत्री,सोमबाला, अंजू नौटियाल,हिमानी (फील्ड कॉर्डिनेटर,) उमा रावत, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version