Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला एसडीएम महाविद्यालय में क्रीड़ा समारोह का हुआ धूमधाम से समापन…!

ज्योति यादव, डोईवाला।  आज शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आज समापन समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलाहकार रूसा डॉक्टर एम एस एम रावत ने कहा कि छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शान को देखते हुए आने वाले समय मे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निर्णय ले सकती हैं। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर के डी पुरोहित ने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन से संतोष व्यक्त किया। इनसे पूर्व प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने अतिथियो का स्वागत अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार रहे–

200 मीटर छात्रा वर्ग में पूजा पुंडीर प्रथम स्थान पर पायल द्वितीय स्थान पर गीता भट्ट तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर छात्र वर्ग में सिद्धान्त बहुगुणा प्रथम स्थान पर,आयूष द्वितिय स्थान पर,प्रांजल तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पर कविता पुंडीर. अंजलि द्वितीय स्थान पर प्रियंका रावत तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर छात्र वर्ग में गुरजीत सैनी प्रथम स्थान पर,राकिब द्वितिय स्थान पर दीपक सोलंकी तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर छात्रा वर्ग में कविता पुंडीर प्रथम स्थानपर अंजलि द्वितिय स्थान पर प्रियंका रावत तृतीये स्थान पर रहे। 800 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर सुमित रावत, राकिब दूसरे स्थान पर, गुरजीत सैनी तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में अभिषेक प्रथम स्थान पर, विशाल दूसरे स्थान पर, कुणाल तीसरे स्थान पररहे।गोला फेंक में नेहा प्रथम स्थान पर,प्रियंका दूसरे स्थान पर मानवी तृतीये स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में कुनाल सिंह प्रथम स्थान पर, अभिषेक दूसरे स्थान पर, आयुष उनियाल तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी पंचोला, एवम डोक्टर अंजलि वर्मा ने किया।कार्यक्रम में क्रीड़ा सचिव डॉ पूनम रावत, डॉ पूनम पांडेय, डॉ नूर हसन , डॉक्टर डी एन तिवारी, डॉ डी पी सिंह, डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉ एन डी शुक्ला, डॉ एस एस ब्लूडी, डॉ प्रीत पाल सिंह, डोक्टर पंत,डर अफ़रोज़ इक़बाल,डॉक्टर रेखा नौटियाल , डॉ त्रिभुवन खाली, डॉ नैथानी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ कुंवर सिंह, डॉक्टर संगीता रावत ,डॉ किरण जोशी, डॉ पूरण सिंह खाती, डॉ मनीषा सारस्वत, डोक्टर जोशी डर गुलनाज फ़तिमा, डॉ पूनम धस्माना, डॉ देवयानी, डॉ अंतरिक्ष उपस्थित रहे।

Exit mobile version