उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

प्रदेश में लगातार घट रही कोरोना की रफ्तार, एक में 1,942 नए मरीज

देहरादून – प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार कम होता नजर आ रहा है , जो कि एक राहत भरी खबर है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रेदश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1,942 नए मरीज सामने आए है । जबकि 52 लोगो कि कोरोना संक्रमण के चलते मौत दर्ज हुई है ।  दूसरी ओऱ 7,028 मरीजों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज किया गया। सके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 325425 हो गई है।

किस जिले में कितने मरीज–

देहरादून – 421

हरिद्वार – 295

नैनीताल – 204

ऊधमसिंह नगर -167

टिहरी -154

अल्मोड़ा – 132

चमोली – 103

पौड़ी – 93

बागेश्वर – 92

पिथौरागढ़ – 78

रुद्रप्रयाग – 77

उत्तरकाशी – 75

चंपावत जिले – 51

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0