मसूरी – लम्बें समय से सूनी पड़ी मसूरी की वादियां अब सैलानियों से फिर से जगमग हो उठी है , जी हां कोरोना के घटते मामले को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी गई । इस अनलॉक प्रक्रिया के शुरु होते ही लोकल सहित बाहरी लोगों ने मसूरी की ओर रुख कर लिया है । आपको बता दें, कि राजधानी दिल्ली ,आगरा सहित कई मैदानी क्षेत्रों से लोग मसूरी की वादियों का लुफ्त उठाने पहुच रहे है ।
पर्यटकों का चहल – पहल
आपको बता दें की मसूरी में 15 फ़ीसदी होटल बीते सोमवार को ही खोल दिए गए थे । जिसके चलते पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी हो गया है । ताजा तस्वीरों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनो में मसूरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है । जानकारी के अनुसार मसूरी के प्रसिद्ध लाइब्रेरी चौक में भी सैलानियों की चहल पहल शुरु हो गई है ।
लोगो को मिलेगा रोजगार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगभग डेढ़ महीने से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू था ।गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना कर्फ्यू का सीधा असर मसूरी जैसे पर्यटक स्थलों पर पढ़ रहा था । बता दें, कि मई और जून का समय मसूरी के व्यापारियों के लिए पीक टाइम माना जाता था । लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति ने सबकुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था । एक ओर जहां मसूरी के होटलों में कर्फ्यू की वजह से ताले पड़ गए तो वहीं दूसरी ओर होटलों में काम कर रहे कर्मचारियों का रोजगार उनसे छिन गया था । लेकिन स्थिति अब सामान्य होने लगी है , जिसके चलके पर्यटको ने मसूरी आना शुरु कर दिया है । अब ये कयास लगाए जा रहे है कि मसूरी में पर्यटको की भीड़ बढ़ने से होटलो में स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा जिससे काफी लोगो को उनका रोजगार वापिस मिल सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पर्यटको के आवागमन से मसूरी के कई होटलों में स्टाफ को वापिस बुला लिया गया है ।
क्या कहते है व्यापारी
स्थिति सामान्य होने से मसूरी के व्यापारी भी काफी हद तक खुश नजर आ रहे हैं । मसूरी में होटल खुलने से व्यापार को भी रफ्तार मिलने लगी है । वहीं मसूरी के व्यापारी सरकार से मांग भी कर रहे है कि मसूरी की सैर करने वाले पर्यटकों का राज्य की सीमाओं पर केवल एंटीजन टेस्ट ही किया जाए। इसके साथ ही व्यापारी ये मांग भी कर रहे है कि होटल कारोबारियों को बिजली, पानी सहित अन्य चीजों में छूट दी जानी चाहिए । उनका कहना है कि कोरोना माहामारी के चलते मसूरी के व्यापारी लगभग 2 साल से तंगी झेल रहे हैं जिसके चलते अब उन्हें सरकार की ओर से यह छूट दी जानी चाहिए ।