Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मसूरी में सामान्य होने लगी स्थिति, व्यापार को मिल रही रफ्तार तो कर्मचारियों को वापिस मिला उनका रोजगार

Mussoorie - The valleys of Mussoorie, which had been deserted for a long time, have now re-illuminated with tourists, yes, in view of the decreasing case of Corona, the Kovid-19 unlock process has been started in the state. As soon as this unlock process started, outsiders including locals have turned towards Mussoorie. Let us tell you that people from many plains including capital Delhi, Agra are reaching to enjoy the valleys of Mussoorie. Tourist gathering- Let us tell you that 15 percent of the hotels in Mussoorie were opened on Monday itself. Due to which the process of tourists coming to the queen of mountains, Mussoorie has continued. Looking at the latest pictures, it is being speculated that the number of tourists visiting Mussoorie may increase in the coming days. According to the information, the movement of tourists has started in the famous Library Chowk of Mussoorie. People will get employment - In view of the increasing infection of Corona, Corona curfew was in force in the state for about one and a half months. It is worth noting that Corona curfew was being read directly at tourist places like Mussoorie. Let us tell you that the months of May and June were considered as the peak time for the traders of Mussoorie. But the situation of Corona pandemic had thrown everything into disarray. On the one hand, the hotels in Mussoorie were locked due to curfew, while on the other hand the employment of the employees working in the hotels was snatched from them. But the situation is getting normal now, due to which tourists have started coming to Mussoorie. Now it is being speculated that due to the increase in the number of tourists in Mussoorie, the staff in the hotels will also be increased, so that many people can get their employment back. For your information, let me tell you that due to the movement of tourists, the staff has been called back in many hotels of Mussoorie. what do traders say The traders of Mussoorie are also looking happy to a great extent due to the normalcy of the situation. Business has also started gaining momentum with the opening of hotels in Mussoorie. At the same time, the traders of Mussoorie are also demanding from the government that only antigen test should be done on the state borders of tourists visiting Mussoorie. Along with this, traders are also demanding that hoteliers should be given exemption in electricity, water and other things. He says that due to the Corona epidemic, the traders of Mussoorie are facing difficulties for almost 2 years, due to which they should now be given this exemption from the government.

मसूरी – लम्बें समय से सूनी पड़ी मसूरी की वादियां अब सैलानियों से फिर से जगमग हो उठी है , जी हां कोरोना के घटते मामले को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी गई । इस अनलॉक प्रक्रिया के शुरु होते ही लोकल सहित बाहरी लोगों ने मसूरी की ओर रुख कर लिया है । आपको बता दें, कि राजधानी दिल्ली ,आगरा सहित कई मैदानी क्षेत्रों से लोग मसूरी की वादियों का लुफ्त उठाने पहुच रहे है ।

पर्यटकों का चहल – पहल

आपको बता दें की मसूरी में 15 फ़ीसदी होटल बीते सोमवार को ही खोल दिए गए थे । जिसके चलते पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी हो गया है । ताजा तस्वीरों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनो में मसूरी में  पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है । जानकारी के अनुसार मसूरी के प्रसिद्ध लाइब्रेरी चौक में भी सैलानियों की चहल पहल शुरु हो गई है ।

लोगो को मिलेगा रोजगार 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगभग डेढ़ महीने से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू था ।गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना कर्फ्यू का सीधा असर मसूरी जैसे पर्यटक स्थलों पर पढ़ रहा था । बता दें, कि मई और जून का समय मसूरी के व्यापारियों के लिए पीक टाइम माना जाता था । लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति ने सबकुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था । एक ओर जहां मसूरी के होटलों में कर्फ्यू की वजह से ताले पड़ गए तो वहीं दूसरी ओर होटलों में काम कर रहे कर्मचारियों का रोजगार उनसे छिन गया था । लेकिन स्थिति अब सामान्य होने लगी है , जिसके चलके पर्यटको ने मसूरी आना शुरु कर दिया है । अब ये कयास लगाए जा रहे है कि मसूरी में पर्यटको की भीड़ बढ़ने से होटलो में स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा जिससे काफी लोगो को उनका रोजगार वापिस मिल सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पर्यटको के आवागमन से मसूरी के कई होटलों में स्टाफ को वापिस बुला लिया गया है ।

क्या कहते है व्यापारी

स्थिति सामान्य होने से मसूरी के व्यापारी भी काफी हद तक खुश नजर आ रहे हैं । मसूरी में होटल खुलने से व्यापार को भी रफ्तार मिलने लगी है । वहीं मसूरी के व्यापारी सरकार से मांग भी कर रहे है कि मसूरी की सैर करने वाले पर्यटकों का राज्य की सीमाओं पर केवल एंटीजन टेस्ट ही किया जाए। इसके साथ ही व्यापारी ये मांग भी कर रहे है कि होटल कारोबारियों को बिजली, पानी सहित अन्य चीजों में छूट दी जानी चाहिए । उनका कहना है कि कोरोना माहामारी के चलते मसूरी के व्यापारी लगभग 2 साल से तंगी झेल रहे हैं जिसके चलते अब उन्हें सरकार की ओर से यह छूट दी जानी चाहिए ।

Exit mobile version