Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात,  मलबा आने से अब तक 154 मार्ग हुए बंद

Dehradun - Due to continuous rains in the state, waterlogging situation including landslides is being created. For your information, let me tell you that till Friday 30 July, a total of 154 small and big roads are closed in the state, which is in the process of opening. closed from. At the same time, if we look at the condition of roads and highways of the districts, then Rishikesh-Gangotri National Highway NH-108 in Uttarkashi is closed due to debris coming near Dharasu and Halgugad. While Rishikesh-Yamunotri National Highway-94 near Dharasu-Kalyani Closed due to debris. The bridge was damaged due to cloudburst on July 18 near Lamgaon-Ghansali-Tilwara motor road Sada. The construction of the bridge is going on here. 4 State Roads, 1 District Road and 24 Rural Motor Roads are blocked for traffic in Dehradun district. Action is being taken to open them. Rishikesh-Badrinath NH-58 in Chamoli district is closed due to debris coming near Srinagar. Apart from this, 47 rural motor roads are blocked for traffic in Chamoli, action is being taken to open them. NH-107 has been opened in Rudraprayag. In Pauri district, one state road and 27 rural roads are also closed at different places, which is being opened by the Public Works Department. It is worth noting that in view of this heavy rain, the Meteorological Department has issued an orange alert in the state on August 1 and 2. Along with issuing the alert, the Meteorological Department has also appealed to the people to be vigilant.

देहरादून – प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन  सहित जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि शुक्रवार 30 जुलाई तक प्रदेश में कुल मिलाकर 154 छोटे-बड़े मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की प्रक्रिया जारी है।इन 154 मार्गों में राजधानी देहरादून में 24 चमोली में 47 व पौड़ी में 27 मोटर मार्ग बारिश में आए मलबे से बंद है।

वहीं, जिलों के सड़कों की स्थिति और राजमार्गों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे एनएच-108 धरासू और हल्गुगाड़ के पास मलबा आने के कारण बंद है।वहीं ऋषिकेश यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 धरासू-कल्याणी के पास मलबा आने के कारण बंद है। लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। यहां पुल बनाने की कार्रवाई जारी है। देहरादून जिले में 4 राज्य मार्ग, 1 जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं। इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 श्रीनगर के पास मलबा आने के कारण बंद है। इसके अलावा चमोली में 47 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है। रुद्रप्रयाग में एनएच-107 खोला जा चुका है। पौड़ी जिले में 1 राज्य मार्ग और 27 ग्रामीण सड़कें भी अलग-अलग जगहों पर बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह है इस भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 1 और 2 अगस्त को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है ।

 

 

 

Exit mobile version