उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात,  मलबा आने से अब तक 154 मार्ग हुए बंद

देहरादून – प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन  सहित जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि शुक्रवार 30 जुलाई तक प्रदेश में कुल मिलाकर 154 छोटे-बड़े मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की प्रक्रिया जारी है।इन 154 मार्गों में राजधानी देहरादून में 24 चमोली में 47 व पौड़ी में 27 मोटर मार्ग बारिश में आए मलबे से बंद है।

वहीं, जिलों के सड़कों की स्थिति और राजमार्गों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे एनएच-108 धरासू और हल्गुगाड़ के पास मलबा आने के कारण बंद है।वहीं ऋषिकेश यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 धरासू-कल्याणी के पास मलबा आने के कारण बंद है। लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। यहां पुल बनाने की कार्रवाई जारी है। देहरादून जिले में 4 राज्य मार्ग, 1 जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं। इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 श्रीनगर के पास मलबा आने के कारण बंद है। इसके अलावा चमोली में 47 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है। रुद्रप्रयाग में एनएच-107 खोला जा चुका है। पौड़ी जिले में 1 राज्य मार्ग और 27 ग्रामीण सड़कें भी अलग-अलग जगहों पर बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह है इस भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 1 और 2 अगस्त को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है ।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0