Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ की हो रही किल्लत

On the one hand, the graph of corona is increasing in the state, on the other hand there is a huge shortage of Remedesivir injection in the state. The thing to note is that the largest shortage of injections is in the capital, Dehradun. This is because most corona patients are admitted in Dehradun. Significantly, in Uttarakhand, the vaccination for those aged between 18 and 45 has been stopped from May 01. Let us tell you that the state government has ordered 1.64 lakh vaccine doses for this age group. So vaccination will start only after the vaccine is available. Prime Minister Narendra Modi called on all provinces to start vaccination for youth from May 1. For this, the youth of the state are also registering in large numbers. The state has asked for 1.64 lac vaccines for the age group of 18 to 45, out of which 1.22 lakh vaccine serum institutes and 22 thousand Bharat Biotechs have been ordered.

देहरादून : एक तरफ प्रेदश में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है , वहीं दूसरी ओर राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इंजेक्शन की सबसे अधिक कमी राजधानी  देहरादून में है। ऐसा इसलिए क्योंकि देहरादून में सबसे अधिक कोरोना मरीज भर्ती हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 01 मई से 18 से 45 आयु वर्ग वालों के लिए शुरु होने वाली टीकाकरण भी रोक दिया गया है । आपको बता दें, कि राज्य सरकार ने इस आयुवर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर किया है। लिहाज़ा टीके उपलब्ध होने के बाद ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रांतों को एक मई से युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का आह्वान किया। इसके लिए राज्य के युवा भी बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं। राज्य को 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 1.64 लाक वैक्सीन मांगी है, उसमें से 1.22 लाख टीके सीरम इंस्टीट्यूट और 22 हजार भारत बॉयोटैक को ऑर्डर किया गया है।

Exit mobile version