देहरादून : एक तरफ प्रेदश में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है , वहीं दूसरी ओर राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इंजेक्शन की सबसे अधिक कमी राजधानी देहरादून में है। ऐसा इसलिए क्योंकि देहरादून में सबसे अधिक कोरोना मरीज भर्ती हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 01 मई से 18 से 45 आयु वर्ग वालों के लिए शुरु होने वाली टीकाकरण भी रोक दिया गया है । आपको बता दें, कि राज्य सरकार ने इस आयुवर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर किया है। लिहाज़ा टीके उपलब्ध होने के बाद ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रांतों को एक मई से युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का आह्वान किया। इसके लिए राज्य के युवा भी बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं। राज्य को 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 1.64 लाक वैक्सीन मांगी है, उसमें से 1.22 लाख टीके सीरम इंस्टीट्यूट और 22 हजार भारत बॉयोटैक को ऑर्डर किया गया है।
Related Articles
6 लाख 50 हजार रुपये कीमत की 65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त को पटेलनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*,
August 3, 2023
भाजपा विधायक मामला: कल खुलेगा बड़े पर्दे से राज , विधायक महेश नेगी के घर की होगी तालाशी
September 25, 2020
डोईवाला–उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हुई शुरुआत। हाई स्कूल की परीक्षा में हिंदी का पेपर देकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे।
March 16, 2023