उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मुस्लिम समुदाय की भावनाओ को पहुंचा आघात दिया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन…

मुस्लिम समुदाय की भावनाओ को पहुंचा आघात दिया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन...

ज्योती यादव, डोईवाला । शुक्रवार को डोईवाला उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। तेलिवाला निवासी मौलाना इमदाद हुसैन ने बताया कि यूट्यूब की एक वीडियो में महंत रामगिरी महाराज ने हमारे नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओ को काफी आघात पहुंचा है और मन को ठेस पहुंची है जिससे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो में आक्रोश है।

सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने कहा कि आए दिन किसी न किसी के द्वारा हमारे नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की जा रही है जो कानूनी अपराध भी है आज तहसील में मुस्लिम समाज के लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष व्यक्त किया, और कहा कि अगली बार एक बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा यदि ऐसे लोगो पर अंकुश नहीं लगाया जाता तो ऐसे लोग समाज में घृणा और ज्यादा फैला देंगे।

निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर ने कहा कि सरकार ऐसे घृणा और संपर्दायिकता फैलाने वालो पर अंकुश लगाए और उनके विरुद्ध उचित से उचित कानूनी कार्यवाही करे जिससे समाज में एक चैन सुकून आपसी भाईचारा बना रहे, कहा कि अगर किसी भी धर्म के लोग ऐसे कृत्य करेंगे तो उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होनी अति आवश्यक है चाहे वह किसी भी धर्म का हो ।
इस मौके पर रहमान अली, आरिफ अली, रहीस अहमद, गुलाम मुस्तफा, नूर हसन, उस्मान अहसान ,फुरकान, साजिद अली, इरशाद अली, रियासत अली राशिद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0