Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति के द्वितीय दिवसीय बैठक डोईवाला में आयोजित की गई, बैठक में पहुंची बीजेपी की कई हस्तियां

The second day meeting of the Bharatiya Janata Party Working Committee was held in Doiwala, many BJP personalities reached the meeting

ज्योति यादव डोईवाला: भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश की प्रथम जिला कार्यसमिति के द्वितीय दिवस की बैठक का आयोजन डोईवाला मे किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने व पुरोधा कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता स्वयं को कम न समझे बल्कि स्वयं के अंदर नेतृत्वा क्षमता को जागृत करे। उन्होंने भगवान बुद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि बुद्ध जैसा बनाये, जिस प्रकार बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर सभी लोग उनके समर्थक हो गए थे उसी प्रकार विचारों से लोगो को प्रभावित् करे। उन्होंने सभी को नसीहत देते हुए कहा कि एक बात अवश्य करे कि राजनीति मे कोई भी स्थाई दुश्मन नही होता है कब कौन आपके साथ खड़ा मिले आपको पता भी नही चलेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है। हमारे मान दंडों को नष्ट किया जा रहा था किंतु आज सभी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है हमारे तीर्थ स्थानों को महत्त्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, राम मंदिर के लिए हमने संघर्ष किया है जेल भी गए हैं और आज हम भाग्यशाली हैं कि राम मंदिर को बनते हुए देख रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता को सदैव महत्वाकांक्षी होना चाहिए उसके अंदर आगे बढ़ने की ललक सदैव बनी रहनी चाहिए।

” मन की बात कार्यक्रम”के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अधिक से अधिक लोगों तक इस कार्यक्रम को पहुंचाने का प्रयास करना है क्योंकि यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक नहीं बल्कि मोदी जी द्वारा देश के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक, सांस्कृतिक व व्यवहारिक तौर पर एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्यक्रम है।

जी_20 के विषय पर बोलते हैं कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जी_20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है। 56 अलग अलग शहरों मे कार्यक्रम होने है। हमारे लिए तो यह और भी गौरव की बात है कि दो कार्यक्रम ऋषिकेश को मिलने जा रहे हैं। तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जन जन तक इस बात को पहुंचाएं ।

कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया कि उनके कुशल नेतृत्व में 1036 करोड रुपए की लागत से डोईवाला से ऋषिकेश फोरलेन को एलिवेटेड रोड बनाने की स्वीकृति मिली है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बजट पर बोलते हुए कहा कि किसानो के लिए 75हज़ार करोड़ रुपये दिये जा रहे है। साथ ही सप्त ऋषि योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा किया योजना प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी है। उन्होंने कहा कि बजट में हमारे उत्तराखंड के अनाज मंडवे का जिक्र होना ही बहुत बड़ी बात है।
द्वितीय सत्र के आरंभ मे जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट द्वारा संगठनात्मक विषय एवं आगामी कार्यक्रम के बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मंडलों मे होने वाले सभी कार्य क्रम बहुत ही भव्य एवम सुव्यस्थित होना चाहिए। सभी पदाधिकारी आपस मे तालमेल बैठाकर कार्य करे।

कार्यसमिति की बैठक में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ कई बीजेपी पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
सत्र समापन पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा उपस्थित अतिथियों एवं सभी कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, दीपक धमीजा , मंडल अद्यक्ष नरेंद्र नेगी , सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ,प्रतीक कालिया, गणेश रावत, सरोज दिमरी, मनोज ध्यानी, नीलम काला चमोली, कविता शाह, पुष्पा ध्यानी , राजेश जुगलान , पंकज शर्मा , राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version