
ज्योति यादव, डोईवाला। आज माजरी ग्रांट मे भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार द्वारा राजकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत बने भोजन का स्वाद लिया।
इस अवसर पर अपर परियोजना निर्देशक मुकुल कुमार सती, संयुक्त निदेशक मध्यान्ह भोजन योजना परविंदर सिंह बिष्ट , खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला श्रीमती उमा पवार, ग्राम प्रधान अनिल पाल,प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरा देवी, प्रधानाध्यापक अशोक मनवाल, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के लिए विभिन्न आयामों के बारे में बताया तथा कहा कि आपको अपनी पढ़ाई के संबंध में विशेष ध्यान देना है तथा पढ़ते रहना है जिससे एक उन्नत राष्ट्र की स्थापना हो।