Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना कर्फ्यू में लागू नियमों की उड़ रही धज्जियां,  यह है राजधानी देहरादून का हाल,  देखें तस्वीरें

ehradun - Only a few days have passed since the unlock process started in the state, but in these few days, such pictures are coming out from the capital Dehradun which clearly shows corona. Looks like flouting the rules implemented in "Curfew". At this time we are talking about the dispensary road of the capital Dehradun, where on Friday i.e. today a lewd joke was seen in the name of social distancing. The crowd of people here can be gauged from the fact that the pedestrians were not getting a place to go there. This situation is being seen when the third wave of corona epidemic is yet to come. According to the information given by the doctors, the third wave of corona will be even more deadly. But despite this, people are not only coming out of their homes but are seen breaking the rules applicable in Corona Curfew. It is worth noting that even when the state was unlocked after the lockdown in the year 2020, similar pictures were seen, even then people were negligent. People had to pay the price for that negligence in the year 2021. Many people died in the state due to corona infection. In the end, the question arises whether the rules are implemented only when the number of corona increases in the state.

देहरादून – प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन इन कुछ दिनों में ही राजधानी देहरादून से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो साफ तौर पर कोरोना “कर्फ़्यू” में लागू नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही है । इस समय हम बात कर रहे है राजधानी देहरादून के डिस्पेंसरी रोड की जहां शुक्रवार यानी आज सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर एक भद्दा मजाक देखने को मिला । यहां पर लोगों की भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर पैदल चलने वाले लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी ।

यह हालात तब देखने को मिल रहे हैं कि जब कोरोना महामारी  की तीसरी लहर का आना अभी बाकी है । डॉक्टरों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  कोरोना की तीसरी लहर और भी ज्यादा घातक होगी । लेकिन इसके बावजूद लोग ना सिर्फ घरों से बाहर निकल रहे हैं बल्कि कोरोना कर्फ़्यू में लागू नियमों को तोड़ते नजर आ रहे है ।

गौर करने वाली बात यह है कि जब साल 2020 में लॉकडाउन के बाद प्रदेश अनलॉक हुआ था तब भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली थी,  तब भी लोग लापरवाही बरत रहे थे ।  उस लापरवाही की कीमत लोगो को साल 2021 में चुकानी पड़ी । प्रदेश में कई लोगों की कोरोना संक्रमण  के चलते मौत हुई । आखिर में सवाल ये उठता है कि क्या  प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ने  पर ही नियम लागू कराए जाते हैं।

Exit mobile version