कोरोना कर्फ्यू में लागू नियमों की उड़ रही धज्जियां, यह है राजधानी देहरादून का हाल, देखें तस्वीरें
देहरादून – प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन इन कुछ दिनों में ही राजधानी देहरादून से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो साफ तौर पर कोरोना “कर्फ़्यू” में लागू नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही है । इस समय हम बात कर रहे है राजधानी देहरादून के डिस्पेंसरी रोड की जहां शुक्रवार यानी आज सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर एक भद्दा मजाक देखने को मिला । यहां पर लोगों की भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर पैदल चलने वाले लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी ।
यह हालात तब देखने को मिल रहे हैं कि जब कोरोना महामारी की तीसरी लहर का आना अभी बाकी है । डॉक्टरों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर और भी ज्यादा घातक होगी । लेकिन इसके बावजूद लोग ना सिर्फ घरों से बाहर निकल रहे हैं बल्कि कोरोना कर्फ़्यू में लागू नियमों को तोड़ते नजर आ रहे है ।
गौर करने वाली बात यह है कि जब साल 2020 में लॉकडाउन के बाद प्रदेश अनलॉक हुआ था तब भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली थी, तब भी लोग लापरवाही बरत रहे थे । उस लापरवाही की कीमत लोगो को साल 2021 में चुकानी पड़ी । प्रदेश में कई लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई । आखिर में सवाल ये उठता है कि क्या प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ने पर ही नियम लागू कराए जाते हैं।