काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित काशीपुर से लगे दभोरा मुस्तकम गांव के ग्रामीण सालों से टूटी हुई सड़क जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। यही नहीं गांव को शहर से जोड़ने के लिए एकमात्र बनी सड़क की बदहाली से अब ग्रामीणों का संपर्क शहर और दूसरे गांवों से टूट सा गया है जिसके बाद ग्रामीण घर में कैद होकर धूल फांक ने को मजबूर हो गए हैं।
गौरतलब है कि बाजपुर रोड स्थित दभोरा मुस्तकम गांव को शहर से जोड़ने के लिए बनी सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है आलम यह है कि खनन वाहनों की आवाजाही से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर आज कई कई फीट गहरे गड्डो में तब्दील हो गई है जिसके बाद अब इस सड़क पर एक भी वाहन के गुजरने से धूल के ऊंचे ऊंचे गुब्बार उठते है जिस कारण आज इस सड़क पर चलना बेहद जोखिम भरा हो गया है, यही नहीं धूल के गुब्बार से किसानों की फसल भी बरबाद हो रही है और ग्रामीणों की बीमारी में तेजी से इजाफा हो रहा है जिनकी न कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई अफसर सुध लेने को तैयार है। ग्रामीणों का कहना है इस मामले में अधिकारी अपनी आंखे फेर कर किसी बड़े हादसे का इंतजार करते दिखाई पड़ रहे है, जिस कारण आज उनका घर में रहना धुभर हो चला है तो वहीं अब एकमात्र इस सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, बच्चे मजबूरन रेलवे ट्रेक से गुजरते हुए शहर जाकर पढ़ाई हासिल करने को विवश हैं जहां हर समय खतरा मंडरा रहा है। वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग काशीपुर के अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार विभाग के पास बजट न होने की दुहाई देकर पल्ला झाड़ लेते है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि रेलवे ट्रेक से गुजरते ग्रामीण और टूटी सड़क पर भारी खनन डंपरों के बीच निकलने वाले छात्रों के साथ कल कोई हादसा पेश आता है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा।