ज्योति यादव। देहरादून में रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धारकोट के 2 गांव लडवा कोट और हल्द्वाडी आज भी विकास से कोसों दूर है क्योंकि यह गांव आज भी सड़क मार्ग से नही जुड़ पाए।
रायपुर ब्लॉक का दूरस्थ पहाड़ी पर बसा लडवा कोट और हल्द्वाडी गांव सड़क से ना जुड़ने के कारण आज भी इस गांव के ग्रामीण और छोटे छोटे बच्चे 10 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल नापने को मजबूर है।
गांव के लोग भाजपा की धामी सरकार और उनके नुमाइंदों से भी बेहद नाराज है और कहते है कि जब वोट चाहिए और ये लोग मिलों पैदल चल कर गांव में आते है और विकास के कोरे सपने दिखाकर वोट मांगते हैं और जब वोट देकर सरकार बनाते है तो फिर हमारे जनप्रतिनिधि हमारे गांव में आकर झांकते तक नही हैं।
दिनेश कोठारी,ग्रामीण।
वही लंबी दूरी नापकर रोजाना स्कूल में अक्षर ज्ञान के लिए आने वाले बच्चों की आंखों में सपने तो है लेकिन सरकार से मायूस हैं।
छात्रा।
आज भले ही उत्तराखंड की सरकार अपने कार्यकाल का एक साल बेहद कामयाब बताकर वाह वाही लूट रही है लेकिन चिराग तले अंधेरा वाली कहावत यहां पर सटीक बैठती हैं क्योंकि सड़क से अछूते यह दोनों गांव देहरादून से मात्र 25 किलोमीटर दूर हैं।
पहाड़ के विकास की बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकार के लिए इस गांव की स्थिति शर्मशार करने वाली है तो वही विकास के दावों की हकीकत भी बयां करती नजर आती हैं।
अब देखने वाली बात होगी की धामी सरकार और उनके नुमाइंदे कब तक सड़क से अछूते इन गांव के विकास की कहानी लिखते हैं।