Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पहाड़ो की रानी ‘मसूरी’ में बड़ा हादसा होने से टला

Dehradun - The queen of the hills faded in Mussoorie due to a recent major accident. In fact, it happened that a large part fell in the multipurpose under-construction parking near Deha Mussoorie Petrol Pump around 4 am. It is a matter of relief that there was no traffic under the under-construction parking, due to which there has been no loss of life. Let us tell you that under-construction parking work in Mussoorie Dehradun main road has been going on for the last 10 years, but this work has not been completed yet, according to the information, the work of multi-purpose under-construction parking is in the final stage. The major portion of the parking being constructed at a cost of about 32 crores, Mussoorie Dehradun road has been completely closed due to the fall, due to which there are huge problems in the traffic system.

 मसूरी– पहाड़ो की रानी मसूरी में हाल ही में एक बड़ा हादसा होने से तल गया । दरअसल हुआ यूं कि देहा मसूरी पेट्रोल पंप के पास बहुउद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग में सुबह 4 बजे के करीब एक बड़ा हिस्सा गिर गया । राहत भरी बात यह रही कि निर्माणाधीन पार्किंग के नीचे कोई ट्रैफिक भी नहीं चल रहा था,जिस वजह से किसी जान की हानि नहीं हुई है ।  आपको बता दें, कि मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन पार्किंग का काम पिछले 10 साल से चल रहा है लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है जानकारी के मुताबिक बहुद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का काम अंतिम चरण में है ।  करीब 32 करोड़ की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का बड़ा है भाग गिरने से मसूरी देहरादून मार्ग पूर्ण रुप से बंद हो चुका है  जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था में भारी दिक्कतें आ रही हैं ।

Exit mobile version