Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जलसंस्थान और जल निगम की आपसी खींचतान का खामियाजा भुगत रही है जनता – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Dehradun - Cabinet Minister Ganesh Joshi today made the officials of Drinking Water Corporation and Jal Sansthan sit together on complaints related to half-incomplete sewer line and sewer tank repair, security wall and drinking water of the area by the citizens of Doon Vihar Jakhan area. Taking the matter seriously, instructions were given to take necessary action for its immediate disposal. According to the information, cabinet minister Ganesh Joshi called the citizens of the area as well as the officials of Jal Nigam and Jal Sansthan together to his camp office and heard the matter. Raising the matter before the cabinet minister, it was apprised by local councilor Sanjay Nautiyal that the sewerage tank was constructed in 1984 by the then housing development in Doon Vihar. Whose slab has become shabby and damaged. Due to this there is a possibility of a major accident. Therefore, it is very important to rebuild this slab and build a security wall around it. Simultaneously, the cover of the mail hole chamber of the sewer line in Doon Vihar has been damaged. Accidents happen every day. . The Cabinet Minister after hearing the problem directed both the departments to ensure that the citizens do not have to bear the brunt of the departmental tussle. On this, the Minister was assured by the Superintending Engineer of Jal Nigam Subhash Chandra that he would ensure that the sewer work is completed at the earliest and new connections should not be given till the line cleaning work is done. .

देहरादून – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने  आज दून विहार जाखन क्षेत्र के नागरिकों द्वारा आधी – अधूरी सीवर लाईन एवं जर्जर हालत में पड़े सीवर टैंक मरम्मत, सुरक्षा दिवार तथा क्षेत्र की पेयजल संबंधी शिकायतों पर पेयजल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों को एक साथ बिठा कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को भी एक साथ अपने कैम्प कार्यालय में बुला कर मामले को सुना। काबीना मंत्री के समक्ष प्रकरण को उठाते हुए स्थानीय पार्षद संजय नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया कि दून विहार में तत्कालीन आवास विकास द्वारा 1984 में सीवरेज टैंक का निर्माण किया गया था। जिसकी स्लैब जर्जर हो कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस कारण किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। अतः इस स्लैब का पुर्ननिर्माण, इसके चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाया जाना अति अति आवश्यक है। साथ्ज्ञ ही दून विहार में सीवर लाईन के मेल होल चैम्बर के ढक्कन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

काबीना मंत्री ने समस्या सुनने के बाद दोनों ही विभागो को निर्देशित किया किया कि यह हर हाल में सुनिष्चित किया जाए कि विभागीय खींचतान का खामियाजा नागरिकों को ना भुगतना पड़े।इस पर जलनिगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चन्द्रा द्वारा काबिना मंत्री को आश्वस्त किया गया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द सीवर का कार्य पूर्ण हो जाए तथा नए कनेक्शन तब तक ना दिए जाएं जब तक लाईन की सफाई कार्य ना कर लिया जाए।

Exit mobile version