Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गुरु गोविंद सिंह महाराज जी की नगर में निकाली गई शोभायात्रा….!

ज्योति यादव,डोईवाला। रविवार को सिखों के गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के छोटे साहिबजादो और माता के शहीदी पर्व पर भानियावाला में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। नुन्नावाला स्थित गुरुद्वारा शहीदां सिघां नुन्नवाला द्वारा नगर में शोभा यात्रा आयोजित की गई। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए नजर आए।

गुरु की शिक्षाओं और आदर्शों का बखान करते रागी जत्थों के अलावा गतका पार्टी का सिख युद्ध कला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए जगह जगह पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंगलवार को होगा नुन्नावाला गुरुदारे में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन।

Exit mobile version