चंपावत – कोरोना के इस दौर में अजब गजब चीजें देखने को मिल रही है । कहीं पीपीई किट पहनकर शादी की जा रही है तो कहीं दूल्हे की जगह दुल्हन बारात लेकर पहुंच रही हैं । जी हां उत्तराखंड के चंपावत जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दूल्हे के घर दुल्हन बरात लेकर पहुंची है । आपको बता दें कि प्रशासन की अनुमति ना मिलने पर ‘दूल्हा’लड़की के यहां नहीं पहुच सका , लिहाज़ा दुल्हन उसके परिजनो ने दूल्हे के यहां पहुंचे और विवाह की रस्में पूरी की। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पहले दूल्हे के परिवार को बारात ले जाने की अनुमति दी थी, लेकिन ऐन मौके पर उन्हें बारात ले जाने से रोक दिया गया। इस पर दुल्हन व उसके परिजनों ने तय समय पर विवाह संपन्न कराने के लिए दूल्हे के यहां जाने का फैसला लिया ।