Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून जिलें के पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी, आज हुए इतने निरीक्षकों के तबादलें

Dehradun - The process of transfers is going on in the police department of the capital Dehradun. Let us tell you that today ie on Wednesday, Dehradun SSP Yogendra Singh Rawat has transferred five inspectors in the district. Inspector Shishupal Singh Negi was made in-charge Inspector Kotwali Nagar from Inspector-in-Charge, Kotwali Rishikesh. so there In-charge Inspector Kotwali Rishikesh Ritesh Shah was transferred to Inspector-in-Charge Kotwali Nagar. Inspector Pradeep Bisht who was posted in Kovid Control Room Police Line Dehradun has now been entrusted with the responsibility of Inspector-in-Charge Kotwali Vikasnagar. In-charge Inspector Kotwali Vikasnagar Rajiv Rauthan was transferred to Inspector-in-Charge Kotwali Mussoorie. In-charge Inspector Kotwali Mussoorie Devendra Aswal was transferred and sent to Kovid Control Room Police Line Dehradun. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – राजधानी देहरादून के पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। आपको बता की आज यानी बुधवार को देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जिले में पांच निरीक्षकों के तबादले किए हैं।

निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाए गया।

तो वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह का तबादला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाए गए।

निरीक्षक प्रदीप बिष्ट जो कि कोविड कंट्रोल रुम पुलिस लाइन देहरादून में तैनात थे , उन्हें अब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर राजीव रौथाण का तबादला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाए गए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी देवेंद्र असवाल का तबादला कोविड कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून भेजे गए।

Exit mobile version