ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला में नगर पालिका चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार सुबह से ही झिलमिल बारिश और कड़कडाती ठंड के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। तहसील परिसर में बैरिकेडिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। अभी भाजपा, कांग्रेस कुछ और राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है।
नगर पालिका डोईवाला मेयर पद 15 साल बाद सामान्य की गई है। इसके अलावा,नगर निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन जमानत राशि जमा की जाएगी।
प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी कदम उठाए हैं। अब सभी की निगाहें नामांकन प्रक्रिया पर है, जो आज शुरू हो चुकी है।