उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया में दूर हुई अड़चन

देहरादून। अब वाहन चालकों को आसान होगा चालान का भुगतान करना, यातायात पुलिस द्वारा ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया में तकनीकी अड़चन को दूर कर आमजन के लिए बेव पोर्टल को खोल दिया गया है पैसे भी जमा हुए पहले दिन”
प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा देहरादून यातायात पुलिस को आधुनिकीकरण के तहत हाइटेक करने में जुटे है, तथा पुलिस के कार्यों की जटिल प्रक्रिया को आमजन मानस के प्रयोजन के लिए आसान बनाये जाने के लिए सर्वप्रथम यातायात पुलिस देहरादून की बेवसाइट का निर्माण करवाया, फिर उसमें आमजन के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं तथा यातायात पुलिस स्तर से विभिन्न अनुमति प्राप्त करने के लिए घर बैठे आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा के साथ ही यातायात अपडेट भी लाइव उपलब्ध कराये जाने के लिए सूचनाएं प्रसारित की जा रही है। देहरादून शहर में ओवर स्पीड तथा रेड लाइट जम्प करने वालों के लिए विशेष तौर पर रडारयुक्त कैमरें भी स्थापित है जिनके माध्यम से वाहनों के निर्धारित गति सीमा से अधिक संचालित होने पर स्वतः ही चालान सिस्टम द्वारा जनरेट किये जा रहे है जिन्हे वाहन स्वामियों के पते पर प्रेषित किया जा रहा है इस प्रक्रिया में वाहन चालक व स्वामियों को इन चालानों की जुर्माने की धनराशि को देहरादून पुलिस की बेवसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक पर जाकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है जहां पर अब इन चालानों का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। यातायात पुलिस Website-https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in पर उपलब्ध OUR ONLINE SERVICE में PAY ONLINE SVDS/RLVD CHALLAN Option पर क्लिक करके ONLINE जमा कर सकते हैं तथा अपने चालान की जमा रसीद ONLINE प्राप्त कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0