Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरियाणा के इनामी बदमाश उत्तराखंड पुलिस ने दबोचे

देहरादून। हत्या के मामलों में हरियाणा से फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
हत्या के मामलों में फरार चल रहे हरियाणा के तीन इनामी बदमाशों को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सितारगंज से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पवन नेहरा निवासी बुड़का, गुड़गांव, आशीष निवासी झज्जर, और मोनू निवासी रोहतक के रूप में हुई है। पवन पर एक लाख व आशीष और मोनू पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है। आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version