Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इन देशो में बढ़ रहा  डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप, स्थिति चिंताजनक

The outbreak of the delta variant of the corona virus has increased from Tokyo to Malaysia and Thailand. A record number of infection cases have been registered in all three places on Saturday. The Metropolitan Government of Tokyo said that a record 4,058 cases have been registered in the last 24 hours, before which the highest number of four thousand cases were registered. There have been 21 new cases of infection related to the Olympic Games, which have now increased to 241. Similarly, the center of corona remains in Malaysia. In the last 24 hours, 17,786 cases have been reported. At the same time, 18,912 new patients have been found in Thailand while 178 patients have died.

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप टोक्यो से लेकर मलयेशिया और थाईलैंड में बढ़ गया है। शनिवार को तीनों ही जगहों पर रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

टोक्यो के मेट्रोपोलिटल सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,058 मामले दर्ज किए गए हैं, इससे पहले सर्वाधिक चार हजार मामले दर्ज हुए थे। ओलंपिक खेलों से जुड़े संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं जो बढ़कर अब 241 हो गए हैं।इसी तरह मलयेशिया में भी कोरोना का केंद्र बना हुआ है। बीते 24 घंटे में 17,786 मामले सामने आए हैं। वहीं थाईलैंड में 18,912 नए मरीज मिले हैं जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई है।

 

 

 

 

Exit mobile version