देहरादून: जिले में नए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने अन्य जिलों से ट्रांसफर होकर आए तीन क्षेत्राधिकारियों को देहरादून में सर्किल सौंपे हैं. तीन क्षेत्राधिकारियों को डालनवाला क्षेत्राधिकारी, विकासनगर क्षेत्राधिकारी और क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1- जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला,
पर्यवेक्षणाधीन थानों के नाम –
थाना डालनवाला, थाना राजपुर
2- वीरेंद्र दत्त उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर
पर्यवेक्षणाधीन थानों के नाम –
थाना विकासनगर, थाना सहसपुर, थाना कालसी, थाना चकराता, थाना त्यूणी
3- दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर
पर्यवेक्षणाधीन थानों के नाम –
थाना प्रेमनगर, थाना सेलाकुई