Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मरीजों के सामने अफसर ने की डाक्टर से अभद्रता, दुखी डाक्टर ने दिया इस्तीफा

Uttarkashi - In the state including the country, cases of indecency and scuffles with doctors keep coming to the fore. One such case has been seen in the district hospital of Uttarkashi. While an officer misbehaved with the doctor, the doctor, who was unhappy due to the indecency committed by the officer, resigned. what is the whole matter According to the information, Sanjay Kumar, the project director of 'Officer' Rural Development Agency, Uttarkashi, reached the district hospital of Uttarkashi to get his checkup done. He informed about his arrival to the doctor. Dr. Suveg Singh, a physician posted in the district hospital Uttarkashi, was attending to the patients, at that time there were about 40 patients in the line. Due to which the doctor told Sanjay Kumar to wait for ten minutes. On hearing the wait, the officer Sanjay Kumar's mercury rose and he started threatening the doctor. Not only this, the officer also threatened to kill the doctor. Seeing this behavior and indecency of the officer, Dr. Subeg Singh sent his resignation from his post to DG Health. Dr. Suveg Singh's statement Dr. Suveg Singh says that he himself is in the position of an officer and he has been insulted in front of his patients, which has hurt him. Though he has not lodged any FIR in the incident, he said that Sanjay Kumar should realize his mistake. He told that a similar case of the said officer has happened on March 20 with Dr. Surendra Saklani, CMS of the district hospital. Even then, if no action was taken, then the cases have started recurring in this way. Officer cleaning. On this matter, officer posted in Uttarkashi, Sanjay Kumar told that he is suffering from serious illness and he is being treated by Dr. Subeg Singh for a long time, he is definitely a good doctor, that's why he was getting his treatment from him. During this, during the video conference of CS and the visit of the minister in charge, he could not take care of his health in a hurry and could not show his ultrasound and blood report to the doctor on time. He had a good relationship with the doctor and often consulted the doctor on WhatsApp as well. That day the health had worsened and there was also the work pressure of preparing for the meeting of the minister in charge, so due to the plethora of work on the spot, he said something in a fit of rage, which he realized later. He told that DM Uttarkashi Mayur Dixit had a conversation with the doctor in the mediation. This could not be confirmed due to lack of talks with DM Uttarkashi.

उत्तरकाशी – देश सहित प्रदेश में अक्सर डॉक्टरों से अभद्रता और हाथापाई के मामले सामने आते रहते हैं । ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में देखने को मिला है  । जहां एक अफसर ने डॉक्टर से अभद्रता की, वहीं अफसर द्वारा की गई अभद्रता के कारण दुखी डाक्टर ने इस्तीफा दे डाला ।

क्या हैं पूरा मामला

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में ‘अफसर’ ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी के परियोजना निदेशक संजय कुमार अपना चेकअप कराने पहुचें । उन्होंने डाक्टर के पास अपने आने की सूचना दी। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में तैनात फिजिशियन डा. सुवेग सिंह मरीजों को देख रहे थे उस वक्त लाइन में लगभग 40 मरीज थे । जिसके चलते डाक्टर ने संजय कुमार को दस मिनट इंतजार करने की बात कही।इंतजार की बात सुनते ही अफसर संजय कुमार का पारा चढ़ गया और वह डॉक्टर को धमकाने लगे इतना ही नहीं अफसर ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दे डाली । अफसर के इस व्यवहार और अभद्रता को देखते हुए डॉक्टर सुबेग सिंह ने अपने पद से इस्तीफा डीजी हेल्थ को भेज दिया ।

डा. सुवेग सिंह का बयान

डा. सुवेग सिंह का कहना है कि वे खुद भी एक अधिकारी के पद पर है और उनके मरीजो के सामने उनकी बेइज्जती की गयी है जिससे उनको दुख हुआ है। हालांकि उन्होंने इस घटना कि कोई एफआईआर नहीं कराई है, उन्होंने कहा कि संजय कुमार को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी का ऐसा ही एक मामला 20 मार्च को करीब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सुरेन्द्र सकलानी के साथ हो चुका है।तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इस तरह मे मामलो की पुनरावृत्ति होने लगी है।

 

अफसर की सफाई….

इस मामले पर उत्तरकाशी मे तैनात अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वे गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उनका लंबे समय से डॉ सूबेग सिंह से ही इलाज चल रहा है वे निश्चित तौर पर अच्छे डाक्टर है इसलिए ही वे उनसे अपना इलाज करवा रहे थे। इस दौरान सीएस की विडियो कोन्फ्रेंस और प्रभारी मंत्री के दौरे मे काम का प्रेशर और जल्दबाजी मे वे अपनी सेहत का ढंग से खयाल नहीं रख सके और अपनी अल्ट्रासाउंड और ब्लड रिपोर्ट डाक्टर को समय पर नहीं दिखा सके थे। उनके डाक्टर के साथ अच्छे संबंध थे और अक्सर वे व्हाट्सप पर भी डाक्टर से सलाह ले लिया करते थे। उस दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी और प्रभारी मंत्री की बैठक की तैयारी का काम का प्रेशर भी था, लिहाज़ा मौके पर काम की अधिकता के चलते आवेश मे आकार वे कुछ कह गए जिसका उन्हें बाद मे एहसास हुआ। उन्होंने बताया की डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित की मध्यस्तथा मे डाक्टर से बातचीत हो गयी है। डीएम उत्तरकाशी से वार्ता न होने कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

Exit mobile version