Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आउटलेट का उद्घाटन करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष

ज्योती यादव,डोईवाला। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह की सहायता से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। भानियावाला में उत्थान स्वायत्त सहकारिता की महिला समूह ने स्वयं के द्वारा बनाए गए डेरी उत्पाद देसी घी,पनीर, मक्खन, मावा लस्सी का आउटलेट खोला। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने आउटलेट का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिला समूह के लिए स्वरोजगार की अच्छी पहल है! इससे महिला आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।कहा कि नगर पालिका द्वारा सरकारी योजनाएं आने पर समूह का हर स्तर से पूरा सहयोग किया जाएगा।संगठन अध्यक्ष पुष्पा नेगी ने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा डेयरी उत्पाद घी पनीर, मावा आदि बनाया जा रहा है जो 100% शुद्ध है।10 समूह का एक संगठन है जिसके माध्यम सभी को अलग-अलग कार्य सौंप गए हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही संगठन का पहला लक्ष्य है ताकि वे अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आय अर्जित कर सके! कहा कि जल्दी दो आउटलेट और खोलने पर विचार किया जा रहा है।

इस मौके पर सभासद संदीप नेगी,रजनी रतूड़ी, सीमा नेगी, शशी रतूड़ी,मीनाक्षी बिष्ट,सरोज रावत,प्रीति चौहान श्वेता चौहान, शिव सिंह बेहराटी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version