ज्योति यादव,डोईवाला। जीवनवाला ग्राम पंचायत के फतेहपुर गांव की निर्मल कौर पत्नी जीवन सिंह, निवासी फतेहपुर टांडा के साथ देर रात को हुई घटना। घर के बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने महिला पर हमला बोला और कान के कुंडल खीच कर फरार हो गए।
देर रात सवा 12 बजे घटी घटना से पुलिस में हड़कंप।
रात जब महिला घर से बाहर शौच के लिए निकली तो घर के बाहर घात लगाए बैठे बदमाशों ने महिला पर हमला बोल दिया और महिला के कान के कुंडल झपट लिए और फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर घर और गांव के लोग जागे और तत्काल लाल तप्पड़ पुलिस के साथ गांव के प्रधान को घटना की सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल और तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना को जांच शुरू की।
देर रात से ही पुलिस क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने जांच तेज कर दी है और घटना का जल्दी खुलासा करने की बात कही है।
फिलहाल पीड़ित महिला और उनके परिजनों में भय का माहौल हैं।
निर्मल कौर – पीड़ित महिला।