ज्योति यादव,डोईवाला । विधायक ब्रज भूषण गैरोला आज लछीवाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां पर उन्होंने चल रहे पोषण सप्ताह का निरीक्षण किया व बच्चों को फल वितरित किए । विधायक बृजभूषण गैरोला ने आंगनबाड़ी केंद्रों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ियों कि कार्यकर्तियो द्वारा 6 साल तक की आयु के बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य,अच्छे पोषण, शिक्षा आदि को लेकर जो आंगनबाड़ियों द्वारा कार्य किया जाता है वह सराहनीय है । साथ ही आज भाजपा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल भी आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने वृक्षारोपण किया साथ ही गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म भी की।