दिल्ली
बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, छह गिरफ्तार

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर इलाके में बदमाशों ने एक 20 वर्षीय युवक उसके पिता के सामने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह 12.20 बजे घटना की सूचना मिली थी। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को पहले इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालत बिगड़ने पर उसे फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया लेकिन डॉक्टर पीड़ित को बचा नहीं पाए।