मथुरा में शनिवार की सुबह महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि व्यक्ति ने लूट का विरोध करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया था। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें दो गोलियां मार दीं। सरेराह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के छत्ता बाजार की पापड़ गली निवासी लता चतुर्वेदी अपनी सहेली सरोज चतुर्वेदी के साथ शनिवार की सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं। गली महतपुरा के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने लता के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। ऐसा होते देख मथुरेश चतुर्वेदी ने विरोध करते हुए भाग रहे बाइक सवार लुटेरों को पकड़ लिया।
पीठ में मारी दो गोलियां
मथुरेश से बचने के लिए लुटेरों ने उनके पीठ में दो गोलियां मार दी और भाग खड़े हुए। खून से लथपथ मथुरेश सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां इलाज न मिलने पर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं।