Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी

The process of rain started in Delhi-NCR in the early hours of today. It started raining amidst clouds, lightning and light winds. The Meteorological Department has also issued a yellow alert for today. Although there was light rain in some areas yesterday as well, but that did not reduce the humidity much. It is raining intermittently today. The rain has also picked up speed in some areas. Today, the process of rain in NCR including Delhi had started in the early hours. People waiting for heavy rains in Delhi-NCR felt disheartened on Sunday. In some places it rained and in some places people yearned for rain. In the afternoon, the weather took a turn and light rain was recorded in the remaining areas of Delhi for some time. Due to this, the problems increased due to the humidity of the people looking for relief from the heat. The Meteorological Department has a yellow alert regarding rain in the next 24 hours as well. A day earlier, the Meteorological Department had expressed the possibility of heavy rain on Sunday. In such a situation, people suffering from the scorching heat were expecting heavy rain. This hope of the people turned into despair due to the bright sun coming out of the morning. It was cloudy in the afternoon and light rain was recorded in other areas including New Delhi. This increased the humidity in the atmosphere. People kept waiting for the heavy rain till late evening, but due to no rain, people had to be disappointed in the end. According to Mahesh Palawat, Chief Meteorologist, Skymet Weather, the Monsoon Trough was persisting west and south of Delhi. Due to this, rain has been recorded in Palwal and Rewari areas. It is expected that by Monday, the trough will reach the center of Delhi. It may rain heavily. According to the Regional Meteorological Department, the maximum temperature on Sunday was 36.4 degrees Celsius above normal and the minimum temperature was 28 degrees Celsius above normal. The humidity level in the air ranged from 81 to 61 per cent in the last 24 hours. This kept the feeling of sticky heat. Delhi's Palam recorded a maximum temperature of 36.1, Gurugram 36.8, Noida 36 and Pitampura 36.7 degrees Celsius. The Meteorological Department has forecast that in the next 24 hours, there may be heavy rain in Delhi-NCR. The maximum temperature can reach 32 and the minimum temperature can reach 25 °C.

दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के बरसात का सिलसिला शुरू हो गया। बादल, बिजली और हल्की हवाओं के बीच बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने भी आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। हालांकि कल भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई लेकिन उससे उमस बहुत कम नहीं हो सकी। आज रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में बारिश से रफ्तार भी पकड़ी है। दिल्ली समेत एनसीआर में आज बारिश का सिलसिला तड़के ही शुरू हो गया था।

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के हाथ रविवार को मायूसी लगी। कुछ जगहों पर बदरा बरसे तो कुछ जगहों पर लोग बारिश के लिए तरस गए। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और कुछ देर के लिए ही दिल्ली के शेष इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे गर्मी से राहत की राह देख रहे लोगों का उमस होने से मुश्किलें बढ़ गईं। अगले 24 घंटों में भी मौसम विभाग का बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही रविवार को तेज बारिश को लेकर संभावना जताई थी। ऐसे में उसम भरी गर्मी से बेहाल लोगों को तेज बारिश की उम्मीद थी। सुबह से तेज धूप निकलने के कारण लोगों की यह आशा निराशा में बदल गई। दोपहर बाद बादल छाए रहे और नई दिल्ली समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड हुई। इससे वातावरण में उमस और बढ़ गई। देर शाम तक लोग तेज बारिश का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश न होने से लोगों को अंत में मायूस होना पड़ा।

स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, मानसून ट्रफ दिल्ली के पश्चिम और दक्षिण में बना हुआ था। इस वजह से पलवल और रेवाड़ी इलाकों में बारिश रिकॉर्ड हुई है। उम्मीद है कि सोमवार तक ट्रफ दिल्ली के मध्य में पहुंच जाएगा। इससे तेज बारिश हो सकती है।

प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 36.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 28 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर 81 से लेकर 61 फीसदी रहा। इससे चिपचिपी वाली गर्मी का अहसास बना रहा। दिल्ली के पालम में 36.1, गुरुग्राम में 36.8, नोएडा में 36 और पीतमपुरा में 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

 

Exit mobile version