Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर, डीएम ने शहर को 10 सेक्टर में बांटा !

dm dehradun

देहरादून : उत्तराखंड समेत देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। बता दें कि देहरादून में कंटेनमेंट जॉन बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर को 10 सेक्टर में बांट दिया है। सेक्टर थानावार बनाए गए हैं और अलग-अलग सेक्टर की कमान विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है।

सोमवार को जारी आदेश में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को एक टीम बनकर काम करना होगा। शहर में बनाए गए सेक्टर के अलावा उन्होंने बाहरी क्षेत्रों में सभी उपजिलाधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा है। मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाएंगे। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही टेस्टिंग व रोकथाम के अन्य उपाय भी कराएंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शहर में बनाए गए सेक्टर

Exit mobile version