Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में मुख्य बाजार में भीड़ कम, बाहरी मार्गों पर रहा जाम।

14_11_2020-roadjam

छोटी दीपावली पर मुख्य बाजारों में यातायात सामान्य रहा। घंटाघर सर्वे चौक हरिद्वार रोड पर भीड़ कम दिखी जबकि बाहरी मार्गो रिस्पना पुल राजपुर रोड तहसील चौक मसूरी रोड बिंदाल पुल की तरफ यातायात का दबाव अधिक रहा।

देहरादून। छोटी दीपावली पर मुख्य बाजारों में यातायात सामान्य रहा। घंटाघर, सर्वे चौक, हरिद्वार रोड पर भीड़ कम दिखी, जबकि बाहरी मार्गों रिस्पना पुल, राजपुर रोड, तहसील चौक, मसूरी रोड, बिंदाल पुल की तरफ यातायात का दबाव अधिक रहा।

बाजार में खरीदारी करने के लिए आए कुछ व्यक्तियों ने सड़क किनारे दुकानों के आगे वाहन पार्क कर दिए। जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में पुलिस दिन भर सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने पर जुटी रही। शुक्रवार को सुबह के समय यातायात सामान्य रहा, लेकिन दोपहर के बाद धीरे-धीरे बढ़ने लगा, जिसके कारण चौराहों व सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जहां-जहां पर यातायात जाम की सूचना मिली, वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई।

दबाव बढ़ने पर वापस मोड़े विक्रम

शाम के समय शहर में यातायात का दबाव बढ़ने पर कई रूट पर विक्रमों को वापस मोड़ा गया। इनमें राजपुर रोड के एक नंबर विक्रमों को ग्लोब चैक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि दीपावली पर भी विक्रमों के लिए यही व्यवस्था रहेगी।सामान्य पटाखे बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस ने जनपद में 62 दुकानदारों के चालान किए और 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला। एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने बताया कि शासन की ओर से केवल ग्रीन क्रेकर्स बेचने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। दूसरी ओर, शहर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के पटाखे जब्त किए।

Exit mobile version