Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में कोराना जांच हुई और भी सस्ती,सरकार ने जारी किए आदेश|

covid-19-vaccine-india

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए होने वाली आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत में भारी कमी की है।सरकार ने पहले भी टेस्ट कराने के दाम कम किए थे। अब एक बार फिर से रेट कम किए हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत अब आम लोगों के लिए भी भारी नहीं पड़ेगी। प्रदेश में अब निजी लैब में यह जांच केवल 500 रुपये में हो सकेगी। अभी तक निजी लैब में इसकी जांच 900 रुपये में हो रही थी। रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत भी 427 रुपये कर दी गई है। पहले यह कीमत 719 रुपये थी।

शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इससे अधिक जांच शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित लैब के खिलाफ महामारी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक अब सरकारी या निजी चिकित्सालय से निजी लैब में भेजे जाने वाले सैंपल की जांच 400 और और निजी लैब द्वारा स्वयं सैंपल लेने पर जांच की दर 500 रुपये होगी।

Exit mobile version