Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

‘The Kashmir Files’ : उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी फिल्म, ‘द कश्मीर फाइल्स’- धामी

The Kashmir Files

The Kashmir Files

‘The Kashmir Files’ : कश्मीरों पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बेहद चर्चा में हैं। उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम को परिवार और अपने मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। यह फिल्म 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों का बंदूक और बम के दम पर कराए गए पलायन पर आधारित है। फिल्म पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड की जनता के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण फिल्म बनती जा रही है, जिसका कारण इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ पहुंचना है। बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हाल में पहुंच रहे हैं जिनमें प्रबुद्धजन भी शामिल हैं।

‘The Kashmir Files’ : मुख्यमंत्री धामी ने देखी THE KASHMIR FILES

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार देर शाम पैसिफिक मॉल में द कश्मीर फाइल्स देखने पहुंचे। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी भी मौजूद थीं। सीएम के अनुसार “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक @vivekagnihotri जी से फोन पर हुई। इस दौरान मैंने उन्हें कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी।

‘The Kashmir Files’ : उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक

उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से खुद फिल्म देखने के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद कहा, ”1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। सीएम धामी ने उत्तराखंड के आम जनमानस से इस फिल्म को देखने की अपील की है। उत्तराखंड सरकार कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त करने जा रही है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे।

 

Exit mobile version