ज्योति यादव डोईवाला: प्रदेश में लंबे समय से हो रही थी छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग। दरहसल, कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षो से प्रदेश में नहीं हुए छात्र संघ चुनाव।
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ता महाविद्यालय में आए नए कार्यकर्ताओं का मन मोहने में जुटे हैं, ताकि उनसे चुनाव में वोट हासिल कर सके और महाविद्यालय में अपने संगठन की जीत दर्ज करवा सके।
छात्र संगठन चुनाव की तिथि घोषित होते ही दोनों संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं और चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ दोनो ही संगठनों की ओर से अब तक पैनल/उम्मीदवारों की सूची घोषित नहीं की गई हैं।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा की कोविड महामारी का प्रभाव कम होने के बाद शिक्षण कार्य तो सामान्य हो गए थे, परंतु छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हो पाए है।
एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली ने कहा की छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है।
महाविद्यालय के निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पूरी ने बताया की 3 वर्षों के कार्यकाल में केवल छात्र हित के कार्य ही किए हैं। कहा की एबीवीपी हमेशा से ही छात्र-छात्राओं की समस्या के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहती हैं।
डॉ शुक्ला ने छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि जिनका प्रवेश अब तक नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द प्रवेश करवा ले, ताकि सर्वप्रथम कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए तत्पश्चात मतदाताओं की सूची जारी होगी।