पर्चा बनवाने को लंबी लाइन की झंझट खत्म, दून मेडिकल कालेज अस्पताल में घर बैठे लें अपाइंटमेंट
Dehradun News दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। फिलहाल चिकित्सालय में जो व्यवस्था है उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है।
देहरादून : Dehradun News : दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। अस्पताल में इसी सप्ताह आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके बाद मरीज घर बैठे या कहीं दूर रहकर भी पर्चा बनवा सकेंगे।
फिलहाल जो व्यवस्था है, उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है। मरीज या तीमारदार को पहले पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में लगना होता है। इसके बाद ओपीडी कक्ष में बाहर लाइन लगानी होती है। कई बार दूर-दराज के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है और जब तक उसका पर्चा बनाने का नंबर आता है, काउंटर बंद हो जाता है।
आनलाइन पेमेंट का मिलेगा विकल्प
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सिस्टम मरीजों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसी क्रम में अब मरीजों को यहां आनलाइन पेमेंट का भी विकल्प मिलेगा। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गुरुवार से मरीज पंजीकरण व बिलिंग आदि में गूगल-पे, फोन-पे आदि से भी भुगतान कर पाएंगे। लोग काफी वक्त से इसकी मांग कर रहे थे।
यहां करें लॉग इन : www.ors.gov.in
एक क्लिक पर मिलेगा भर्ती मरीज का ब्योरा
दून मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों का ब्योरा अब एक क्लिक पर मिल जाएगा। किस विभाग में कितने मरीज भर्ती हैं और कितने बेड खाली, यह जानकारी आनलाइन उपलब्ध होगी। पहले चरण में अस्पताल के छह विभागों को ई-हास्पिटल पोर्टल से जोड़ दिया गया है।
ई-हस्पिटल प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डा. सुशील ओझा ने बताया कि नेत्र रोग, ईएनटी, हड्डी रोग, दंत रोग, न्यूरो सर्जरी व मनोरोग विभाग को ई-हास्पिटल से जोड़ दिया गया है। जिससे मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक का रिकार्ड आनलाइन होगा। इससे मरीजों को दी जा रही सुविधा का बेहतर प्रबंधन होगा। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मरीज व तीमारदार तक को इससे सहूलियत होगी।