Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पुलिस के बढ़ते कदम,साइबर फ्रॉडेस्टर्स को उनके ही तरीके से फंसाया.

online crime.

देहरादून : उत्तराखंड कि स्पेशल टास्क फोर्स ने दो अफ्रीकी नागरिकों के सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया,आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। जांचकर्ताओं को पकड़े गए क्रिमिनल से दास मोबाइल फोन और 18 एक्टिव सिम कार्ड्स, 58 सिम कार्ड लैपटॉप आधार कार्ड तीन पासपोर्ट पासपोर्ट 14 बैंक चेक बुक और एक पासबुक दो नोट डिवाइस 2296 डिवाइस अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं जब्त किये लैपटॉप में  27,000 लोगों का डेटा और लगभग 2,500 लोगों के पासपोर्ट का विवरण था। पुलिस को संदेह है कि रैकेट व्यापक है और अब तक ठगे गए लोगों की संख्या का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।  ज पुलिस को संदेह है कि रैकेट व्यापक है और अब तक ठगे गए लोगों की संख्या का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। सूचना के अनुसार प्रभावित पूछताछ में देशभर के बड़े-बड़े साइबर नेटवर्क वधू के घड़ी का खुलासा होने की संभावना है. सिम कार्ड साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराने वाला डीलर को भी पकड़ा जा चूका है.

मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफ्राइल बना कर करते थे फ्रोड.

साइबर क्रिमिनल मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती करते थे फिर शादी का प्रस्ताव रखकर और बिजनेस में मुनाफा बता कर लाखों का फ्रॉड किया करते थे,उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स की में महिला उप निरीक्षक द्वारा साइबर अपराधों के नेटवर्क टीम का किया पर्दाफाश साइबर क्रिमीनल को उन्हीं के तरीके से गिरफ्तार किया गया.

रिपोर्ट संध्या कौशल.

Exit mobile version