Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोनाकाल में  व्यापारियों की सुध ले सरकार, रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे व्यापारी: “आप”

Dehradun - Today, Aam Aadmi Party's state spokesperson Uma Sisodia raised her voice in favor of the troubled traders since last year during the Corona period, saying that due to the Corona epidemic, many people, including traders, have faced a livelihood crisis. For the past several years, the business of traders has come to a standstill due to the lock down, due to which their financial condition has become very bad. The AAP spokesperson said, "Traders are grappling with their conditions but the government is not at all serious about the problems of the business class." Demanding from the government, the AAP spokesperson said that the government should think about the interest of the traders. Traders are forced to feed their families in bad conditions but the government is not helping them. AAP spokesperson said, in view of the demand of the traders, the government should give exemption in GST tax, electricity and water to the traders. We should forgive so that these families also do not face financial crisis. Apart from this, the AAP spokesperson said while demanding from the government, the government should think about all the people including the traders and the electricity bills of the shop of the traders whose institutions, shops were closed in this lock down should be waived off, GST exemption. And the government should think about big traders including small traders. Apart from this, the AAP spokesperson said, the government should also make arrangements for exemption for the traders who have taken bank loans, including in the rent of the traders' shop. AAP spokesperson said, if the government will not take care of small and big traders as soon as possible. Aam Aadmi Party will protest in favor of traders.

देहरादून – आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने  कोरोनाकाल में पिछले साल से परेशान व्यापारियों के पक्ष में आवाज़ उठाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में व्यापारियों समेत कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। पिछले कई समय से व्यापारियों का  व्यापार लॉक डाउन के चलते  ठप हो चुका है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति  बहुत ख़राब हो चुकी है । आप प्रवक्ता ने कहा,व्यापारी अपने हालातों से जूझ रहे हैं लेकिन  सरकार व्यापारी वर्ग की समस्याओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

आप प्रवक्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा सरकार को व्यापारियों के हित के बारे में सोचना चाहिए । व्यापारी बुरे हालात में अपने परिवार का भरन पोषण करने को मजबूर हैं लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।आप प्रवक्ता ने कहा,  सरकार को व्यापारियों की मांग को देखते हुए , जीएसटी  टैक्स में छूट देने के साथ,व्यापारियों की बिजली पानी भी माफ करना चाहिए ताकि इन परिवारों पर भी आर्थिक संकट न पड़े।

इसके अलावा आप प्रवक्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा,व्यापारियों समेत सभी लोगों के बारे में सरकार को सोचना चाहिए और जिन व्यापारियों के संस्थान,दुकानें इस लॉक डाउन में बंद थे उनके दुकान के बिजली के बिल माफ़ किये जाने चाहिए,जीएसटी में छूट होनी चाहिए और सरकार को छोटे व्यापारियों समेत बड़े व्यापारियों के बारे में सोचना चाहिए। इसके अलावा आप प्रवक्ता ने कहा,सरकार को  व्यापारियों के दूकान के किराये में समेत जिन  व्यापारियों ने बैंक लोन लिया हुआ है उन्हें भी  छूट की व्यवस्था करनी चाहिए ।आप प्रवक्ता ने कहा,अगर सरकार जल्द से जल्द छोटे बड़े व्यापारियों  की सुध नहीं लेगी तो आम आदमी पार्टी व्यापारियों के हक में  उतर कर आंदोलन करेगी।

Exit mobile version