उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

गैस गोदाम कीपर ही निकला चोरी का मुख्य सूत्रधार, डोईवाला पुलिस ने 48 घंटे में किया चोरों का खुलासा…

गैस गोदाम कीपर ही निकला चोरी का मुख्य सूत्रधार, डोईवाला पुलिस ने 48 घंटे में किया चोरों का खुलासा...

ज्योती यादव,डोईवाला। गैस-गौदाम कीपर ही निकला चोरी का मुख्य सूत्रधार, HP गैस गोदाम से गैस सिलेण्डर चोरी होने की घटना का डोईवाला पुलिस ने 48 घन्टे की अल्पावधि मे किया खुलासा, चोरी हुए 64 गैस सिलेण्डर की बरामदगी कर 03 अभि0गण को किया गिरफ्तार*

थाना डोईवाला पर दिनांक 16.06.2024 को वादी शहबाज अली प्रबन्धक HP गैस एजेन्सी बुल्लावाला ने थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15.06.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा HP गैस गोदाम बुल्लावाला डोईवाला से काफी मात्रा मे घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेण्डर चोरी कर लिये है । प्रा0पत्र के अनुरूप थाना डोईवाला पर मु0अ0स0-196/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये गैस सिलेण्डर की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.06.2024 को राजीवनगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला मे प्राप्त सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण (1) जियाद (2) नरेन्द्र कुमार (3) गोपाल उपरोक्त से चोरी किये गैस सिलेण्डर बरामद होने नियमानुसार गिरफ्तार कर किया गया।
*उल्लेखनीय है कि उक्त घटना की विवेचना/जाँच के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यो के आधार पर HP गैस गोदाम के कीपर जियाद पुत्र दिलशाद निवासी मुस्लिम बस्ती बुल्लावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर डोईवाला पुलिस द्वारा विस्तृत रूप से पूछताछ की गयी तो जानकारी हुयी की अभियुक्त जियाद गैस गौदाम मे स्टोर कीपर है, तथा गौदाम मे आने-जाने वाले गैस सिलेण्डर का पूरा हिसाब अभियुक्त द्वारा ही रखा जाता था। अभियुक्त नरेन्द्र व गोपाल प्राईवेट रूप से डोईवाला क्षेत्र मे सिलैण्डर सप्लाई का कार्य करते है । अभि0गण द्वारा कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लालच मे योजनाबद्ध तरीके से केशवपुरी बस्ती मे एक टीनशैडनुमा स्टोर बनाया हुआ था। अभि0 जयाद द्वारा योजना के मुताबिक गैस-गौदाम के CCTV कैमरा बन्द कर दिये जाते थे तथा उक्त अभि0गण द्वारा एक-एक व दो-दो कर सिलेण्डर को सप्लाई किये जाने के बहाने गौदाम से बाहर निकालकर अपने केशवपुरी के निजि गौदाम मे रख लेते थे, जिसके बाद अभियुक्त नरेन्द्र व गोपाल द्वारा उक्त सिलेण्डर डोईवाला व आस-पास के क्षेत्र मे बेचे जाते थे एंव सिलेण्डर बेचने पर उक्त अभि0गण रूपयो को आपस मे बाँटते थे। अभि0गण उक्त कार्य पिछले 2 महीनो से कर रहे थे। गैस-गौदाम मे चैकिंग होने की सम्भावाना से अभि0गण के मन मे भय हुआ कि उनके द्वारा गैस सिलेण्डर का हेर-फेर किये जाने का रहस्य खुल जाएगा, तब उक्त अभियुक्तो द्वारा गैस सिलेण्डर चोरी होने की मन-गढत कहानी गढी गयी।*
मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना मे तथ्यो के आधार पर विवेचक द्वारा धारा 379 भादवि का लोप कर मुकदमा उपरोक्त को धारा-406/120बी भादवि मे तरमीम किया गया। अभियुक्त गणो को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1-जियाद पुत्र श्री दिलशाद निवासी मुस्लिम बस्ती बुल्लावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र -23 वर्ष ,
2-नरेन्द्र कुमार उर्फ पन्ना पुत्र सूरन सिंह निवासी ग्राम नगला डामर थाना बहुरा, तहसील पटियाली जिला कासगंज उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष हाल पता-राजीव नगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून
3-गोपाल पुत्र गिरवर सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून स्थायी पता ग्राम बघेला पुख्ता ,थाना सोरों सुकर क्षेत्र जनपद कासगंज बरेली उ0प्र0उम्र-23 वर्ष

*बरामदगी विवरण*
——————–
1-कमर्शियल सिलेंडरों की संख्या 35
2- घरेलू L.P.G सिलेंडरों की संख्या 29
*कुल 64 (चौंसठ) सिलेंडर बरामद*

*पुलिस टीम*
01- श्री विनोद सिंह गुसांईं – प्रभारी निरीक्षक
02- श्री दीपक रावत-व.उ.नि.
03-उ0नि0 दिनेश चमोली
04-हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी
05-कानि0 हसंराज
06-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
07- कानि0 रविन्द्र टम्टा
कोतवाली-डोईवाला,देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0