Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

CM के निर्देश पर 130 पत्रकारों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, सूचना महानिदेशक खुद रहे मौजूद !

The first dose of vaccine was given to 130 journalists on the instructions of CM, Director General of Information himself was present

देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज नगर निगम देहरादून में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुम्भ मेले में कवरेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लगभग 130 पत्रकारों का कोविड वैक्सीनैशन किया गया। सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान स्वयं वहां उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं पर नजर रखी। सरकार की ओर से कोविड के टीकाकरण की व्यवस्था से सभी उत्साहित थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 से लङाई में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोविड-19 के लिए जरूरी सावधानियों के प्रति जनजागरूकता में प्रदेश के पत्रकार मित्रों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। राज्य सरकार स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित कुम्भ के आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है। हमने कुम्भ से जुड़े लोगों के टीकाकरण की तैयारी की है। कुम्भ मेले के लिये कवरेज के लिए जाने वाले पत्रकारों का भी वैक्सीनैशन किया जा रहा है। आगे भी इसकी व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version