उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

श्री राधे राधे जन कल्याण योग पीठ में धूमधाम के साथ मनाया गया हरितालिका तीज का पर्व, महिलाओं ने नाच गाने के साथ जमकर किया नृत्य

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला के लच्छी वाला मे आज श्री राधे राधे जन कल्याण योगपीठ के योग गुरु विजय शाही द्वारा हरितालिका तीज के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

योगा टीम की महिलाओं ने हरितालिका तीज का पर्व काफी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती के साथ विवाह किया था भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था तभी से यह व्रत रखा जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कन्या के विवाह में देरी हो रही हो तो यह वक्त रखने से मनोकामना पूर्ण होती है इसीलिए सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने वहीं अविवाहित युवतियों परिवार की सुख-शांति, समृद्धि अच्छे वर प्राप्ति के लिए यह व्रत वर्षों से रखती आ रही है।

 

हरितालिका तीज के कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय की महिलाओं व तमाम नेपाली समुदाय के स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में काफी उत्साह दिखाते हुए नाच- गाना के साथ जमकर नृत्य किया, महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुत देकर समां बांधा।
इस मौके पर म्यूजिकल चेयर, नृत्य, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी रामेश्वर लोधी व देवराज सावन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तो वही प्रतिभाग करने वाली टीम को जज करने के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, मीना राज सावन व बिना राणा मौजूद रही। जाजो द्वारा मिस तीज का खिताब प्रतिमा गुरुंग ने प्राप्त किया।
तो वही नित्य प्रतियोगिता में दिव्या थापा के साथ अन्य बच्चों ने ट्राफी पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम का संचालन थमन थापा द्वारा किया गया।

 

इस मौके पर कार्यक्रम संयोेजक व श्री राधे राधे जन कल्याण योगपीठ के योग गुरु विजय शाही ने भी मातृशक्ति को हरितालिक तीज की बधाई दी व कहा कि यह महिलाओं का दिन है महिला शक्ति पूरे सज धज कर कार्यक्रम में आयी है हरितालिका तीज के दिन भगवान शिव ने पार्वती को अपनाया था,
साथ ही योग गुरु विजय शाही ने कहा कि सभी को अपने दिनचर्या में बदलाव लाकर प्रतिदिन योग करना ताकि बढ़ती बीमारियों के गंभीर प्रभाव से अपने और अपने परिवार को बचाया जा सके।

कार्यक्रम में जज रही बिना राणा ने कहा कि सभी महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई वह मिस तीज के किताब के लिए सभी ने बराबर मेहनत की, कहा की सभी प्रतिभाग करने वाली महिलाओं में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल निर्णय रहा लेकिन मिस तीज का खिताब उसे ही दिया गया है जो पूरी तरह से हर एक चीज में एक्सपर्ट रही।

हरतालिका तीज कार्यक्रम में 2023 की मिस तीज रही प्रतिमा गुरुंग ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी महिलाओं ने बराबर मेहनत की लेकिन मुझे मिस चीज का किताब मिला तो यह उनके लिए और उनकी योगा टीम के लिए खुशी का दिन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0